Ola Electric Roadster Bike 580KM रेंज के साथ लॉन्च हुई, जानें कीमत

Ola Electric Roadster: टेक बाजार में लंबे समय से Ola electric bike को लेकर खबर सामने आ रही थी। लेकिन आज ओला कंपनी ने फाइनली इसे भारत के इलेक्ट्रिक बाजार में Ola electric Roadster bike के नाम से लॉन्च कर दिया है। आपको बता दे की इस बाइक का लुक अन्य बाइक की तुलना में काफी अलग है, जो देखने में रोबोटिक वाहन लगता है। भारतीय बाजार में ओला ने अपने पहले इलेक्ट्रिक बाइक को Ola Roadster के नाम से लांच किया है जिसमें 580 किलोमीटर की लंबी रेंज और कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।

Ola Electric Roadster
Ola Electric Roadster Bike 580KM रेंज के साथ लॉन्च हुई, जानें कीमत

Ola Electric Roadster के फिचर्स

ओला कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया पहला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में हमें फीचर्स के तौर पर कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते हैं। आपको बता दें कि इसमें 4.3 इंच का एलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आता है। इसमें आप टॉप स्पीड इंडिकेटर, बैटरी लेवल और अन्य फीचर्स देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें क्रूज कंट्रोल और डबल चेन डिस्क ब्रेक जैसे कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

Ola Electric Roadster की परफॉर्मेंस

ओला की तरफ से लांच हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक यानी Ola Roadster को बाजार में तीन बैट्री पैक विकल्प के साथ लॉन्च किया जाएगा जिसमें 9kWh सबसे छोटी वाली बैटरी पैक होगी। वही मिडयम वाली बैटरी 13kWh की तथा टॉप वैरियंट में 16kWh की बड़ी बैट्री पैक देखने को मिलेगी, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 580 किलोमीटर तक की रेंज देने की उम्मीद है। इसके अलावा इसमें 13 kW की इलेक्ट्रिक मोटर भी होगी जिसके साथ इस बाइक की परफॉर्मेंस भी काफी शानदार होगी।

Ola Electric Roadster Bike की कीमत

इस Ola Electric Roadster की प्राइस पर बात करे तो ओला की तरफ से इस नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत की बात की जाए तो बाजार में यह बाइक तीन अलग-अलग वेरिएंट में लांच होगी। तीनों ही वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है जहां पर शुरुआती कीमत की बात करें तो बाजार में Ola Roadster की शुरुआती कीमत 74,999 रुपए है। जबकि टॉप वैरियंट की कीमत 2.49 लाख रुपए तक जाती है।

Ola Electric Roadster Bike
Ola Electric Roadster Bike

FaQ

What is the price of Ola Electric bike?

What is the price of Ola Electric’s Roadster bike? The Roadster models are priced as follows: the 3.5kWh variant at Rs 1.04 lakhs, the 4.5kWh model at Rs 1.19 lakhs, and the 6kWh version at Rs 1.39 lakhs, with deliveries slated for Q4, reported Moneycontrol.

What is the cost of OLA Roadster?

OLA Roadster is expected to launch in India in October 2024 in the expected price range of ₹ 1,50,000 to ₹ 2,00,000.

Read More:-

Leave a Comment