Upcoming Cars in Indian: आप सभी का स्वागत है, मेरे इस मजेदार आर्टिकल में। मैं आज आपको बताने वाला हूँ कुछ ऐसी धमाकेदार फोर व्हीलर के बारे में जो अभी 2024 में लांच होने वाली हैं। (BYD, Hyundai, और Mahindra) ये सभी कारें अलग-अलग बजट में लॉन्च होंगी और जो मार्केट में आ रही दूसरी ब्रांड्स की कारों को अच्छा मजा चखाने वाली हैं।
तो आप हमारे साथ बने रहें ताकि हम आपको इन ( Upcoming Cars in India ) के बारे में इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी दे सके। हम इस आर्टिकल में आपको इन गाड़ियों की लॉन्चेस के साथ-साथ फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, और कितनी दमदार होगी, इन सभी विवरणों को कवर करने वाला हूँ। तो आप हमारे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें।
Upcoming Cars in India
Indian Upcoming Cars in March: मार्च में लांच होने वाली सबसे मजेदार गाड़ी है BYD की तरफ से लॉन्च किया गया BYD Seal, इसके बाद है Hyundai के तरफ से पेश किया गया Hyundai Creta N Line, और तीसरे नंबर पर है 2024 Mahindra XUV300। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि BYD Seal इलेक्ट्रिक व्हीकल है, जबकि Hyundai Creta N Line और Mahindra XUV300 टर्बो पेट्रोल इंजन वाली गाड़ियां हैं।
BYD Seal
BYD Seal: इस गाड़ी की लॉन्च और प्राइस की बात की जाए तो यह गाड़ी 5 मार्च 2024 को भारत में लांच होने वाली है जिसकी प्राइस 50 लाख रुपए से 60 लाख रुपए के बीच हो सकती है। ऐसा आशा की जा रही है क्योंकि कंपनी ने कोई कंफर्मेशन प्राइसिंग रिलेटेड डिटेल्स नहीं दिए हैं।
इस गाड़ी में आपको (61.4kWh और 82.5kWh) का दो बैटरी पैक मिलता है और हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि दो अलग-अलग बैटरी पैक के कारण दो अलग-अलग प्राइसिंग भी होगी जिसको आप अपने अनुसार बैटरी और प्राइसिंग को सेट कर सकते हैं। माइलेज की बात की जाए तो यह गाड़ी 570 किलोमीटर पर चार्ज के लगभग चलेगी।
अगर आप बैंक से BYD Seal गाड़ी खरीदने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो सरकार के द्वारा लांच किया गया Umang पोर्टल पर जाकर जानकारी ले सकते हैं हम आपको जानकारी के लिए बता दें Umang एक ऐसा पोर्टल साइट है जहां पर बहुत सारे भारतीय बैंक को शामिल किया गया है जहां पर आप अपने अनुसार बैंक चयन करके उनसे लोन के लिए रिक्वेस्ट डाल सकते हैं
इंटीरियर को देखा जाए तो आपके सामने 15 इंच का घूमने वाला टच स्क्रीन इंफॉटेनमेंट पैनल मिलता है जहां पर आपको कई अन्य तरह के फीचर्स मिलते हैं। आप एक बार में दो मोबाइल वायरलेसली चार्ज कर सकते हैं, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स की सुविधा मिलती है, और ADAS सुइट फीचर भी शामिल है जो सुरक्षा को बढ़ाता है।
Hyundai Creta N Line
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि यह गाड़ी 11 मार्च 2024 को लांच होने वाली है जो एक मजेदार परफॉर्मेंस और स्पोर्टी डिजाइन लुक वाली हुंडई की तरफ से पेश की गई है। Hyundai Creta N Line की प्राइस की बात की जाती है और आपको 17.50 लाख में एक्स शोरूम में देखने को मिल सकता है।
इसमें 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो 158hp/253Nm पावर जेनरेट करता है। इसमें 6 स्मूथ स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स है जो अलग चलने में एक्सपीरियंस देगा। लेकिन इंटीरियर लुक आपको स्पोर्ट गाड़ी की तरह नहीं दिखाई देगा।
2024 Mahindra XUV300
यह को सेगमेंट में 10 लाख के नीचे बहुत ही मजेदार गाड़ी होने वाली है जो महिंद्रा की तरफ से पेश की गई है। 2024 Mahindra XUV300 का कोई कंफर्म रिलीज डेट नहीं आया है लेकिन महिंद्रा की तरफ से ऐसा बताया गया है कि XUV300 को मार्च में ही लॉन्च किया जाएगा।
डिजाइन के तौर पा है, और हम आपको जानकारी के लिए बता देते हैं कि दो अलग-अलग बैटरी पैक के कारण दो अलग-अलग प्राइसिंग भी हो सकती है। इसको आप अपने अनुसार बैटरी और प्राइसिंग को सेट कर सकते हैं। माइलेज की बात की जाए तो यह गाड़ी 570 किलोमीटर पर चार्ज के लगभग चलेगी।
इंटीरियर को देखा जाए तो आपके सामने 15 पॉइंट इंच का घूमने वाला टच स्क्रीन इंफॉटेनमेंट पैनल मिलेगा, जहां पर आपको कई अन्य तरह के फीचर्स मिलेंगे। आप एक बार में दो मोबाइल वायरलेसली चार्ज कर सकते हैं, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स की सुविधा मिलेगी, और ADAS suite फीचर भी शामिल है जो सुरक्षा को बढ़ाता है।
Read More
- Best Mobile Processor for Ranking List [Click here]